बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय में नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का मनमोहक और भावपूर्ण नृत्य पूरे भक्ति भाव से प्रस्तुत किया गया। नवरात्रि उत्सव का यह कार्यक्रम भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से परंपरा, संस्कृति और शिक्षा का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। नाटक में भ्रष्टाचार को महिषासुर का प्रतीक बताकर सामाजिक चेतना का संदेश दिया गया, वहीं नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे विद्यालय परिसर को आस्था और शक्ति से भर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य रहा, जिसमें प्री-प्राइमरी की शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि नवरात्रि केवल पर्व नहीं, बल्कि शक्ति, भक्ति और संस्कार का संदेश है। उन्होंने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने, ईमानदारी और सत्य का पालन करने तथा वरिष्ठ छात्रों को समय प्रबंधन और मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी।
इस अवसर पर चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को दुर्गा पूजा और गांधी जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।