गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया थाना प्रभारी ने पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए दिशा-निर्देश

स्वयंसेवकों को पहचान पत्र और टी-शर्ट देकर विधि-व्यवस्था संधारण में जोड़ा गया

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। प्रशासन की ओर से पूजा समिति के चयनित स्वयंसेवकों को पुलिस सहयोग हेतु अलग से पहचान पत्र तथा एक-एक टी-शर्ट उपलब्ध कराया गया है।

इन स्वयंसेवकों को पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर पंडालों में भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग व्यवस्था, मनचलों पर निगरानी और अन्य आवश्यक कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका से पुलिस बल को अतिरिक्त सहयोग मिलेगा और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करने में सुविधा होगी। साथ ही, उन्होंने समितियों से अपील की कि सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें ताकि पर्व निर्विघ्न संपन्न हो सके।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने ग्रामीण RYLA 2024 का सफल आयोजन किया

admin

बोकारो चैंबर ने थाना प्रभारी से की मुलाकात, शहर के विकास में सहयोग का दिया भरोसा

admin

त्रुटि रहित, गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरी करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं : डीडीसी

admin

Leave a Comment