SAIL BOKARO झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बीएसएल एसएमएस-2 हादसे में घायल तीन ठेका श्रमिकों के इलाज हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक बोकारो पहुंचे

बोकारो (ख़बर आजतक) : 28 सितंबर को बीएसएल के एसएमएस-2 में बर्न इंजुरी के कारण भर्ती किए गए तीन ठेका श्रमिकों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन ने कदम उठाए हैं। 29 सितंबर को विशेष विमान से इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला से विशेषज्ञ डॉ. गिरिजा शंकर साहू बोकारो बुलाए गए। वे बीजीएच के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. अनिंदो मंडल के साथ मिलकर मरीज़ों का इलाज करेंगे।

साथ ही, भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से बर्न यूनिट के विभागाध्यक्ष डॉ. उदय कुमार भी 29 सितंबर की शाम बोकारो पहुँचकर चिकित्सकों की टीम का सहयोग करेंगे।

बोकारो स्टील प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। प्रबंधन ने प्रभावित कर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया है और उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं.

Related posts

झारखण्ड़ को नई दिशा देगी आज़ाद समाज पार्टी: काशिफ़ रज़ा

admin

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के माँग को शीघ्र पूर्ण करें झारखंड सरकार : अभाविप

admin

सेवा भारती धनबाद महानगर द्वारा महर्षि मेही विद्यापीठ धनबाद में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment