SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

धनबाद सांसद के पहल पर दिवंगत श्रमिक की पत्नी को मिला नियोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में हाल ही में हुए दुखद हादसे में दिवंगत श्रमिक स्व. ब्रजेश महथा की पत्नी को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के प्रयासों से प्रोविजनल नियोजन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर चंदनक्यारी के निवर्तमान विधायक अमर कुमार बाउरी भी उपस्थित रहे।

सांसद श्री महतो ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ प्लांट प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखना चाहिए। मजदूरों की सेफ्टी ट्रेनिंग समय-समय पर होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई अवश्य होगी। साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

सांसद प्रतिनिधि (सेल) विनेश नायक ने बताया कि सांसद जी के निर्देश पर वह लगातार सेल अधिकारियों के संपर्क में रहे। फिलहाल हादसे में घायल दो मजदूरों के इलाज को लेकर भी सांसद ने डॉक्टरों से संवेदनशीलता के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया है।

निवर्तमान विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा और उनका नियोजन हम सबकी पहली प्राथमिकता है।

इस मौके पर सांसद श्री ढुल्लू महतो, विधायक अमर कुमार बाउरी के साथ भाजपा नेता व कार्यकर्ता बोकारो जनरल अस्पताल में मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से वीरभद्र सिंह, विनेश नायक, मुकेश राय, श्याम गुप्ता, मंटू राय, मनोज सिंह, त्रिपुरारी नाथ तिवारी, संजय शर्मा, अविनाश सिंह, कनक कुमार, लालजी महतो, अरविंद दुबे, अरविंद राय, अमर स्वर्णकार, एंजेला सिंह, परमेश्वर महतो, मोहन चक्रवर्ती, राकेश मधु, कुलदीप महाथा, ब्रज दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

एसबीयू में करम परब पर कार्यक्रम आयोजित

admin

केंद्र सरकार के 9 वर्षों में बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार चरम पर : रंजन यादव

admin

बीजेपी ने झारखंड 11 सीटों पर उम्मीदवार का किया एलान, इन्हें दिया टिकट, इस वजह से नहीं हुई बाकी तीन सीटों की घोषणा….

admin

Leave a Comment