बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 11.940 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, हुंडई की एक वेन्यू कार, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 8789 रुपये नगद सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सिजुआ तालाब के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर गांजा और ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं। इस पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से 1.540 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपये नकद मिले।
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे बारी कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित से गांजा खरीदते हैं। उनके निशानदेही पर अनिरुद्ध साव के घर छापेमारी कर 10.400 किलो गांजा, एक हुंडई वेन्यू कार (संख्या JH09BA-0801), 7939 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी अनिरुद्ध साव उर्फ हित (47 वर्ष) – निवासी बारी कॉपरेटिव कॉलोनी, सेक्टर-12, बोकारो। मो. फैज अकरम उर्फ बॉबी (25 वर्ष) – निवासी गौस नगर, मखदुमपुर, थाना बालीडीह ऒर
मो. मतलुब आलम (23 वर्ष) – निवासी गौस नगर, मखदुमपुर, थाना बालीडीह शामिल है.
छापामारी दल में डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में गठित दल में थाना प्रभारी बालीडीह पु.नि. नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 12 पु.नि. सुभाष सिंह, सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर नशे के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।