बोकारो (ख़बर आजतक) : रेल फाटक के पास मोबाइल चोरी की शिकायत मिलने के बाद बालीडीह पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता मो० सुलेमान हुसैन ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने उनका MOTOROLA G45 मोबाइल छीन लिया था।

बालीडीह थाना ने काण्ड सं. 283/2025 के तहत धारा 304(2) बी०एन०एस० में अनुसंधान शुरू किया। गुप्त सूचना और निशानदेही पर समीर अंसारी (20 वर्ष, सिजुआ) को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया गया।
छापामारी दल में शामिल थे: पु०अ०नि० शशिकान्त ठाकुर, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, लालदेव मोची और मरियानुत्त जोजो।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।