SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बीएसएल सतर्कता विभाग ने आयोजित की बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता “भ्रष्टाचार मुक्त भारत”

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा मंगलवार को महिला समिति के सहयोग से सेक्टर-2 स्थित सौरभ शिशु मंदिर और कोऑपरेटिव कॉलोनी बाल मंदिर में विद्यार्थियों के लिए विशेष चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

यह प्रतियोगिता सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत तीन माह चल रहे निवारक सतर्कता अभियान का हिस्सा थी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ सतर्कता, ईमानदारी एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। विद्यार्थियों ने “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर अपने विचार रंगों के माध्यम से बेहद सुंदर और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर बीएसएल के श्री ज्ञानेश झा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सतर्कता विभाग तथा सीएसआर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के महत्व को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों में नैतिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया। विजेता प्रतिभागियों को बीएसएल सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत दिनाँक 01 नवम्बर को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिसर चलो अभियान का किया शुभारंभ

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

admin

केंद्रीय सरना समिति का राँची बंद 8 अप्रैल को

admin

Leave a Comment