नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 की प्रस्तावना के रूप में अपने परिसर में बोरवेल स्थल के समीप ‘‘एक पेड़ माँ के नाम-स्मृति तरू’’ थीम पर वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और नैतिक जिम्मेदारी के महत्व को उजागर करती है और जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी, जवाबदेही और नैतिक आचरण को बढ़ावा देती है।

कार्यक्रम का नेतृत्व सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक अजय कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने किया। मौके पर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे और उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई।

‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी मां के सम्मान में पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है, जो देखभाल, करूणा और जीवन पोषण का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से सीएमपीडीआई ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ नैतिक जागरूकता को जोड़ने का प्रयास किया।