सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी तथा फेडरल बैंक ने आज संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 8 युनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। वहीं शिविर में भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य श्री कुमार मधुरेन्द्र सिंह, पैट्रन सदस्य श्री लोकेश अग्रवाल, श्री प्रमोद गोयल, फेडरल बैंक के श्री राना रोहित, एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक के श्री संजीव कुमार, श्री राहुल मुर्मू, श्री अभिषेक अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।