बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट की स्थगित विस्तारीकरण परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान के तहत प्लांट के हज़ारों कर्मचारियों और ठेका कर्मियों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।
अभियान के अंतर्गत ब्लास्ट फ़र्नेस में ठेका कर्मी जन्मजय गोस्वामी, कोक ओवन में नीतेश चौधरी तथा आएमएचपी-सिंटर प्लांट में सेल कर्मी सागर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने पोस्टकार्ड भेजे।
अभियान के संयोजक कुमार अमित ने बताया कि बोकारो की जनता के इस अभियान का प्रभाव ही है कि प्रधानमंत्री ने इस्पात सचिव संदीप पौण्ड्रीक को बोकारो भेजकर स्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया। उनके दौरे से प्लांट विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन की समाज से संवादहीनता ही समस्याओं की जड़ है। जनता के विश्वास और संवाद से ही समाधान संभव है। अब तक दस हज़ार से अधिक नागरिक प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेज चुके हैं, और यह अभियान परियोजना के धरातल पर उतरने तक जारी रहेगा।