अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर किया घायल

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के बीडीओ रोड में सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना लूटपाट की नीयत से की गई बताई जा रही है।

घायल व्यवसायी की पहचान गोमिया गर्वमेंट कॉलोनी फेज टू निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ पिंटू पासवान (38 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि किसी काम से वे अपनी स्कूटी से गोमिया रेलवे स्टेशन गए थे। घर लौटते वक्त स्टेशन रोड पर दो युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर बीडीओ रोड स्थित धान क्रय केंद्र के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और लूटपाट की नीयत से एक युवक ने चाकू से वार कर दिया। बचाव के दौरान चाकू उनकी पीठ पर लग गई, जिससे वे घायल हो गए।

घायल अवस्था में उन्होंने अपने परिचितों को सूचना दी और किसी तरह आईईएल स्थित आर्डियर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल महतो ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

संकट मोचन मंदिर धार्मिक न्याय पर्षद के दायरे में लाना गलत: कुणाल अज़मानी

admin

सायोमा एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मैथन में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment