झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आरंभ हुई आठवीं बी.के. बिरला राँची जिला अंतर-विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26

राँची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में 14 अक्टूबर 2025 को आठवीं बी.के. बिरला राँची जिला अंतर-विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। राँची जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 16 से अधिक विद्यालयों के 230 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं, जबकि शेष वर्गों के मुकाबले 15 अक्टूबर को होंगे।

उद्घाटन समारोह जोश और उत्साह से भरपूर रहा। स्वागत नृत्य में ताइक्वांडो तकनीकों और नृत्य ताल का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया गया। दीप प्रज्वलन और अतिथियों के प्रेरक संबोधन ने समारोह को गरिमा प्रदान की। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मबल, अनुशासन और एकाग्रता का माध्यम है, जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और सशक्त बनाता है।

Related posts

एसबीयू में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

admin

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, आदेश जारी

admin

एसबीयू में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

admin

Leave a Comment