झारखण्ड धनबाद

मध्य विद्यालय एगारकुंड में विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) :- राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार एगारकुंड प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय एगारकुंड में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियां का आयोजन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम का उद्देश्य साबुन से हाथ धोने के महत्व को बढ़ावा देना और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है ताकि बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। वहीं झा ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को सिखाता है कि कैसे हाथ धोना एक आसान किफायती और प्रभावी तरीका है।

साथ ही कहा कि स्वच्छता का मूल उद्देश्य बीमारियों के प्रसार को रोककर स्वास्थ्य की रक्षा करना और एक सुरक्षित तथा स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। उनके द्वारा विद्यालय के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कुमारी सोना दास, ज्योति कुमारी,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललिता बाउरी, संयोजिका मारुति वाउरी, अर्पणा बाउरी, दुलाली वाउरी,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand Election 2024 : तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी कल, कुल 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता करेंगे मतदान

admin

श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु एकांतवास से बाहर आए नृत्य उत्सव और श्रृंगार पूजन के साथ आगमन

admin

सिकिदिरी में करम पर्व की पूर्व संध्या पर समारोह में शामिल हुए सुदेश महतो

admin

Leave a Comment