झारखण्ड राँची

मंथन 2025 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने जीता जूनियर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सिलिगुड़ी में आयोजित 9वीं मंथन – नेशनल डीप रीडिंग कॉन्क्लेव फॉर स्कूल्स में अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए छात्रों ने ओवरऑल जूनियर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।

थिएटर टीम ने जीवंत प्रस्तुति से प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया, जबकि क्रिएटिव राइटिंग और आर्ट क्रिटिक में द्वितीय उपविजेता का सम्मान प्राप्त किया। डिबेट टीम ने प्रीलिम्स में बेस्ट स्पीकर्स का खिताब जीतकर फाइनल में द्वितीय उपविजेता का स्थान सुनिश्चित किया।

प्राचार्या मनीषा शर्मा ने छात्रों और मार्गदर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम वर्क ने स्कूल का नाम रौशन किया और यह उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।

Related posts

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बोकारो से शुरू हुआ पावन मिट्टी संग्रहण अभियान, आम का पौधा रोप कर दी श्रद्धांजलि

admin

बोकारो: गुरु गोविंद सिंह टेक्निकल कैंपस को NAAC द्वारा B++ ग्रेड, तकनीकी शिक्षा में बड़ा मुकाम

admin

बोकारो : ग्रह-उपग्रह और ब्रह्मांड की रोमांचकारी खगोलीय दुनिया से अवगत हुए बच्चे

admin

Leave a Comment