
बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय, बोकारो में ज्ञान-विज्ञान मेला 2025 का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कला-कौशल और इनोवेशन आइडिया से सभी को प्रेरित किया। मेले की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मय मिशन, बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती उपस्थित रहीं। साथ ही विद्यालय के अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी और हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी भी मौजूद थे।

स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “समावेशी विकास चिन्मय विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता है।” उन्होंने कहा कि शिक्षक जो ज्ञान देते हैं, वही बुद्धि का आधार बनता है और विज्ञान के साथ मिलकर जीवन को दिशा देता है।

मेले में कुल 26 स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स विभाग और एआई विभाग के मॉडल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विद्यालय के सचिव श्री महेश त्रिपाठी ने कहा कि “ज्ञान-विज्ञान मेला विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच का उत्सव है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को बधाई दी तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, नवाचार और रचनात्मक ऊर्जा से भरा रहा।