कसमार खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ – खेल भावना और युवाओं में जोश का संचार

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार(ख़बर आजतक): गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गोमिया विधानसभा अंतर्गत कसमार प्रखंड के सपाहीटांड़ मैदान में आज भव्य रूप से ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

तीन दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंडों से आई टीमें फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मैदान में युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक रहा।

डॉ. लंबोदर महतो ने कहा—

“खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं से प्रेरित होकर आज देश का युवा खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। सांसद खेल महोत्सव इसी दिशा में एक सशक्त पहल है, जो ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है।”

उन्होंने आगे कहा—

“हमारा लक्ष्य है कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने आएं। खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिलती है, जिससे समाज में अनुशासन और एकता की भावना मजबूत होती है।”

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पहल

इस आयोजन की प्रेरणा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिली है। गिरिडीह के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में ऐसे खेल आयोजनों की परंपरा शुरू की है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिल सके।

पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा—

“खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी मजबूत बनाता है। हमारी कोशिश है कि ग्रामीण स्तर से ही खिलाड़ियों को मंच मिले, ताकि वे आगे चलकर देश और राज्य का नाम रौशन कर सकें।”

स्थानीय युवाओं में दिखा उत्साह

महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कसमार, मंजुरा, सिपाहीटांड़ और आसपास के क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला। फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँच गया।

आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, प्रहलाद महतो, बेणेश्वर महतो, तुलसीदास जायसवाल, उमेश महतो, परमेश्वर नायक, उमेश प्रसाद जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पांडे जी, किशोर महतो, धनलाल कपरदार, मंटू रजवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा का हर घर तिरंगा कार्यक्रम मात्र एक ढ़ोंग: कैलाश यादव

admin

विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम किया रौशन

admin

गोमिया : मां खेलाचंडी 5 दिवसीय व झारखंडी बाबा मेले का हुआ उद्घाटन

admin

Leave a Comment