Uncategorized

ललपनिया में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, मंत्री योगेंद्र प्रसाद हुए शामिल

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित एस.एस. क्लब, कुश्माण्डो द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच एवं समापन समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले की विधिवत शुरुआत की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि गांव-गांव में खेलकूद को बढ़ावा देकर युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जाए। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी सहयोग का प्रतीक है।

फाइनल मैच एस. पोंड और करमाटांड़ बॉयज के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए करमाटांड़ बॉयज ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और आयोजन समिति तथा ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Related posts

ईएसएल ने विश्व जल दिवस 2025 पर जल संरक्षण अभियान चला समुदायों को सशक्त बनाया

admin

तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो आगमन कल

admin

13 सितंबर को बोकारो में मानव अधिकार महासम्मेलन, तैयारियां जोर-शोर से जारी

admin

Leave a Comment