SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट के SMS–1 में हादसा, दो कर्मी झुलसे – इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर उठे सवाल

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसे की खबर सामने आई है। स्टील मेल्टिंग शॉप–1 (SMS–1) में मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुए इलेक्ट्रिकल फ्लैश से दो कर्मी झुलस गए। दोनों को तत्काल बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, हादसा SMS–1 के एरिया रिपेयर शॉप में हुआ, जहाँ मरम्मत कार्य चल रहा था। अचानक बिजली के संपर्क में आने से तेज फ्लैश हुआ, जिसकी चपेट में बीएसएल कर्मी देवब्रत यादव (36) और एक ठेका मजदूर आ गए। दोनों के हाथ और चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद एक बार फिर बीएसएल में इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल प्रबंधन की ओर से जांच समिति गठित कर दी गई है।

Related posts

पीएम मोदी का 15 को झारखंड आगमन : 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

admin

विश्व दिव्यांग दिवस पर डीएवी बरियातू छात्रों का सेवा-संवेदना से भरा दौरा

admin

एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में हुआ एमओयू

admin

Leave a Comment