नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सीसीएल द्वारा आयोजित राजभाषा माह-2025 के अंतर्गत हिन्दी महोत्सव में रांची के 20 विद्यालयों ने भाग लिया। कविता वाचन, एकल अभिनय, प्रश्नोत्तरी और आशु भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल के प्रिंस व्यास ने एकल अभिनय में प्रथम स्थान और सचिता त्रिपाठी ने ‘राम की शक्ति पूजा’ का भावपूर्ण वाचन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है, और इससे हिंदी भाषा की जीवंतता और सृजनात्मकता भी उजागर होती है।