
नितीश मिश्र
राँची (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि उसे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाएँगे।
उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में ऐसी प्रतियोगिताएँ आगे भी आयोजित होती रहेंगी और खेलों के विकास के लिए बेहतर आधारभूत संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा।
मौके पर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, तथा एथलेटिक्स फेडरेशन के पदाधिकारी डॉ. ललित भनोट, बहादुर सिंह सागू और कृष्णा पूनिया उपस्थित थे।
