
बोकारो (ख़बर आजतक) : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ सम्पन्न हुआ। सोमवार की शाम संध्या अर्घ्य के बाद मंगलवार की भोर से ही व्रती महिलाएँ व श्रद्धालु पुरुष घाटों की ओर रुख करने लगे। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें जल पर पड़ीं, श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर भगवान भास्कर और छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।

बोकारो के सेक्टर 9 स्थित सिटी पार्क, सेक्टर 1 के तिरंगा तालाब, तेनुघाट, चास बड़का बाँध, कोपचा, दुग्दा, कसमार, पेटरवार, गोमिया समेत विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा की भव्यता देखने को मिली। हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। जिला प्रशासन व स्थानीय समितियों द्वारा सुरक्षा व स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कई लोगों ने अपने घरों, अपार्टमेंटों और मोहल्लों में अस्थायी घाटों का निर्माण कर वहीं अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर गीतों के बीच पूजा-अर्चना की। इस दौरान व्रतियों के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी सेवा में लगे रहे।
पूरे जिले में छठ पूजा का माहौल श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत रहा। सूर्य देवता के उदय होते ही ‘छठ मइया के जयकारे’ से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा और इसके साथ ही लोक आस्था का यह महान पर्व विधिवत सम्पन्न हुआ।
