अपराध झारखण्ड बोकारो

छठ की छुट्टी में घर आए आईआरबी जवान की गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गायघाट में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जहां गिरिडीह में तैनात आईआरबी जवान अजय यादव उर्फ़ सोनू (निवासी – यदुवंश नगर, चास) की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजय यादव छठ पूजा मनाने के लिए छुट्टी पर घर आया हुआ था। इसी दौरान किसी आपसी विवाद में गोली चल गई, जो उसके पेट में जाकर लगी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बोकारो जनरल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए हैं। फिलहाल गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि विवाद और गोलीबारी के कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, जवान अजय यादव की असमय मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related posts

हैसटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान में शामिल हुई डीईओ सह डीसी

admin

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत मंजियोर गाँव में 200 पौधे लगाए गए

admin

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा कक्षा अष्टम परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र वितरण

admin

Leave a Comment