बोकारो (ख़बर आजतक) : बीती रात हुए आईआरबी जवान अजय यादव उर्फ़ सोनू की हत्या की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर मंगलवार को बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने जिला उपायुक्त अजय नाथ झा से उनके आवास में मुलाकात की और मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

मुलाकात के दौरान झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव,विभिन्न दलों के नेता,समाजसेवी व दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूर्व विधायक ने कहा कि आईआरबी जवान की हत्या न केवल एक व्यक्ति की क्षति है, बल्कि यह समाज और कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की।
डीसी अजय कुमार ने आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, वहीं लोगों ने प्रशासन से न्याय की अपेक्षा जताई है।
