नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक): राँची गौशाला न्यास द्वारा गोकुलधाम हरमू रोड स्थित परिसर में आगामी 30 अक्टूबर को 121वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। मंत्री प्रदीप राजगढ़िया व संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि सुबह 7:30 बजे गणेश पूजन व गौ पूजन से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। पूरे दिन तुलादान और गौ दर्शन के बाद अपराह्न 3 से 5:30 बजे तक बच्चों के लिए प्रतियोगिताएँ होंगी।
संध्या 6 बजे दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा, वहीं 6:30 बजे रायपुर की भजन गायिका किरण शर्मा व उनकी टीम द्वारा भजन संध्या और श्रीकृष्ण रासलीला प्रस्तुत की जाएगी। गौ भक्तों की सुविधा के लिए शहर के 11 स्थानों पर भी गौ पूजन की व्यवस्था की गई है।
अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार कार्यक्रम में भाग लेकर गौ सेवा का पुण्य अर्जित करने की अपील की है। आयोजन की सफलता के लिए न्यास के सदस्य तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।
