झारखण्ड राँची

महुआ माजी ने डूबे छात्र के परिजनों से की मुलाकात चार लाख सहायता राशि दिलाने का आश्वासन

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने मधुकम तालाब में डूबे सचिन चौरसिया के पिता उमेश चौरसिया से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। वह चटकपुर निवासी उमेश चौरसिया के बहनोई अनिल चौरसिया के श्रीनगर रोड नंबर 3 स्थित निवास पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ कई सरकारी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

सांसद ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है, बेटा तो वापस नहीं आ सकता, लेकिन चार लाख रुपये की सरकारी सहायता दिलाई जाएगी और परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 28 की पूर्व पार्षद आशा देवी, अनिल गुप्ता, झामुमो नेता नंद किशोर सिंह चंदेल, मंटू वर्मा, अनीश वर्मा और अभिषेक गोस्वामी भी उपस्थित रहे।

Related posts

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा करेगी मेधावी छात्रों का सम्मान

admin

ई एल एल विभाग में स्नातक सत्र 2023-27 की कक्षा हुई प्रारंभ

admin

मानसून सत्र: बाउरी ने विधानसभाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‐ “झामुमो के प्रवक्ता की तरह कार्य कर रहे रविन्द्रनाथ महतो”

admin

Leave a Comment