कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टाखुर्द गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस मामले में वादिनी लक्ष्मी देवी (उम्र 35 वर्ष, पति कैलाश करमाली) ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 27 अक्टूबर 2025 की शाम उसकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही कुसुम कुमारी (पिता भजनलाल करमाली) ने तीन युवकों को बुलाकर बरईकला छठ घाट से नाबालिग को उनके साथ भेज दिया था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सफीक अंसारी (26 वर्ष, पिता रहनगुल अंसारी), रंजीत तुरी (19 वर्ष, पिता उमेश तुरी) और राहुल तुरी (18 वर्ष, पिता मूलन तुरी) — तीनों ग्राम दारिद उतासारा, थाना पेटरवार, जिला बोकारो के निवासी हैं। आरोप है कि तीनों ने नाबालिग को ओरमो-दांतू रोड स्थित ग्राम कुलागुजु के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर बाइक से गांव में छोड़ दिया।
इस संबंध में कसमार थाना कांड संख्या 78/25 दिनांक 28.10.2025 दर्ज की गई है। मामला धारा 70(2), 61(2) बीएनएस 2023 एवं 4/6 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत दर्ज हुआ है। एसपी बोकारो के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तारछापामारी दल में शामिल थे कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पेटर वार थाना प्रभारी राजू मुंडा,जरिडीह पु.नि. शैलेश सिंह,कुंदन कुमार, हिमांशु शेखर, सुंदर हेम्ब्रम, सुनील कुमार, आरक्षी रामेश्वर महतो, मासूम रज़ा रिज़वी, प्रदीप कुमार शर्मा, चा०आ० अशोक पूर्ति तथा तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काला रंग का सीडी बाइक और वस्त्र बरामद किए हैं।
