बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज़ टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), बोकारो में “आईएसटीई सेक्शन फैकल्टी कन्वेंशन 2025” का आयोजन आगामी 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। यह दो दिवसीय सम्मेलन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र में हाल के रुझानों (Recent Trends in Science, Technology & Management) पर केंद्रित होगा।
कार्यक्रम का आयोजन आईएसटीई (ISTE) बिहार एवं झारखंड सेक्शन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को नवीनतम तकनीकी प्रगति और शैक्षणिक नवाचारों से जोड़ना है।

इस सम्मेलन का आयोजन गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, कांड्रा, चास बोकारो द्वारा किया जा रहा है, जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से अनुमोदित और झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से संबद्ध एक प्रतिष्ठित संस्था है।

कॉलेज के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रियदर्शी जरुहार इस कार्यक्रम के प्रधान संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग और ज्ञान-विनिमय के लिए एक प्रभावी मंच साबित होगा।
गौरतलब है कि जीजीएसईएसटीसी एक पाँचवीं पीढ़ी का इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसे NAAC से B++ ग्रेड प्राप्त है। संस्था का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देना है।
इस सम्मेलन में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी तकनीकी शिक्षाविदों को इसमें सम्मिलित होकर अपने अनुभव साझा करने का आमंत्रण दिया है।
