Uncategorized झारखण्ड राँची

भव्य आयोजन के साथ राँची गौशाला न्यास में 121वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव संपन्न

राँची : राँची गौशाला न्यास द्वारा 121वां वार्षिक श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। महोत्सव संयोजक राजेश चौधरी ने गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। दिनभर गौ पूजन, दर्शन व तुलादान हुआ। बच्चों के चित्रकला, नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संध्या में दानदाताओं व संस्थाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भजन गायिका किरण शर्मा ने मधुर भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया। अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने सभी गौ भक्तों का आभार जताया। उपाध्यक्ष रतन जालान ने कहा कि “गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।” शहर के 11 स्थानों पर गौ पूजन हुआ। प्रवक्ता मनीष लोधा ने बताया कि कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफल रहा।

Related posts

SGTBIMIT में जॉब फेयर का शानदार आयोजन, 600 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी

admin

कसमार : बाल अधिकार को लेकर स्टोक होल्डर्स प्रशिक्षण का आयोजन

admin

आप महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने थामा आजसू का दामन, बोले सुदेश- “राज्य और राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए सभी का आजसू में स्वागत”

admin

Leave a Comment