झारखण्ड राँची राजनीति

रामगढ़ में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश

नितीश मिश्रा

राँची : लौह पुरुष एवं ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दीप प्रज्वलन कर किया और सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी। आज उनसे प्रेरणा लेकर सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक बेहतर झारखंड का निर्माण करने की आवश्यकता है। सुदेश महतो ने कहा कि समाज को बाँटने की कोशिश करने वाली ताकतों की साजिश को विफल करना होगा।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बाँधने का काम किया। मौके पर कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

सीसीएल में सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह का शुभारंभ

admin

निशा उराँव बनी रेंज-2 राँची की अपर आयकर आयुक्त

admin

डीपीएस बोकारो में झारखंड के प्राचार्यों का हुआ जुटान

admin

Leave a Comment