नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : नृपेन्द्र नाथ ने 31 अक्टूबर को सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण किया। वे 1988 में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद से स्नातक हैं। नृपेन्द्र नाथ ने सीसीएल के एन.के. एरिया से सेवा की शुरुआत की और विश्व बैंक समर्थित केडीएच परियोजना में दो दशकों तक अहम योगदान दिया।

उन्होंने ईसीएल में परियोजना अधिकारी सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया। मगध-संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक के रूप में उन्होंने क्षेत्र को 20 मिलियन टन उत्पादन क्लब में शामिल कराया। सिमटार्स-प्रमाणित प्रशिक्षक नृपेन्द्र नाथ सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रबंधन योजनाओं में सक्रिय रहे हैं। उनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव सीएमपीडीआई को खनन सुरक्षा व संचालन में वैश्विक मानकों तक पहुँचाने में सहायक होगा।
