झारखण्ड बोकारो

स्व. राजेंद्र महतो की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वर्गीय राजेंद्र महतो की पांचवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके पैतृक गांव स्थित राजेंद्र महतो स्मृति भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व. राजेंद्र महतो के ज्येष्ठ पुत्र सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने की। इस दौरान पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद महतो, जदयू जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो, आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो, झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति, भाजपा नेत्री परिंदा सिंह, डॉ रतन केजरीवालएवं जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पूर्व अध्यक्ष सुभाष महतो, हीरालाल महतो,झारखंड आंदोलनकारी करमचंद गोप, राजदेव माहथा, सत्यनारायण मोदक, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार, भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती राणा समेत विभिन्न दलों एवं संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Related posts

डीएसपीएमयू के हिन्दी विभाग के अतिथि शिक्षक प्रियांशु कुमार के कक्षा लेने पर लगी रोक

admin

बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

वाहन जाँच अभियान में लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना लिया गया : डीटीओ

admin

Leave a Comment