Uncategorized

बीमार यात्री की मदद में रेलवे की त्वरित कार्रवाई, मिली सराहना

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : ट्रेन संख्या 07005 रक्सौल पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री को अचानक तेज बुखार आ गया। सहयात्री चेतन शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही राउरकेला स्टेशन अधिकारियों को संदेश भेजा गया, जहाँ चक्रधरपुर रेल मंडल की टीम ने अगले स्टेशन पर पहुँचकर यात्री को तुरंत चिकित्सकीय सहायता और दवा उपलब्ध कराई।

जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने इस मानवीय पहल के लिए रेलवे प्रशासन, चक्रधरपुर मंडल और राउरकेला स्टेशन कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को बड़ी राहत मिली और यह भारतीय रेल की जनसेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Related posts

Test

admin

छतरपुर में बंधन बैंक का खुला ब्रांच, दो महिलाओं को ऑनस्पॉट दिया गया समूह लोन

admin

सफल हुआ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का प्रयास, शीघ्र शुरू होगा सिल्ली-ईलू बाईपास रेल लाइन निर्माण

admin

Leave a Comment