नई दिल्ली/रॉची: आईआईटी खड़गपुर की रिसर्च में पाया गया है कि गर्म पेय को पेपर कप में डालने पर उसकी प्लास्टिक कोटिंग 15 मिनट में लगभग 25,000 माइक्रोप्लास्टिक कण छोड़ती है। रोज तीन कप चाय पीने से व्यक्ति प्रतिदिन 75,000 सूक्ष्म प्लास्टिक कण निगलता है, जो कैंसर, हार्मोनल असंतुलन और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एम्स और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से कुल्हड़, स्टील या चीनी के कप का उपयोग करने की सलाह दी है।
