बोकारो (ख़बर आजतक) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में स्नान करने गए छह युवकों में से चार की मौत हो गई, जबकि दो अब भी लापता हैं। यह घटना महुदा थाना क्षेत्र के तेलमुचो घाट के पास हुई। गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों और रांची से आई एनडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से चार शव बरामद किए।
मृतकों की पहचान भूली निवासी विजय यादव, रोहन उर्फ गोलू, अनीश यादव तथा बाघमारा के भीमकनाली निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। वहीं, सुमित राय (17) और सनी चौहान (21) अब भी लापता हैं।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और प्रभावी बचाव अभियान की मांग की। उनका आरोप है कि अवैध रेत खनन से नदी की गहराई और प्रवाह बदल गया है, जिससे डूबने की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और लापता युवकों की खोज तेज करने का आश्वासन दिया।
