रंजन वर्मा, कसमार
बोकारो (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड भाजपा के महामंत्री आनंद कुमार महतो ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से आग्रह किया है कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए।
महतो ने कहा कि कई ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति, पठन-पाठन की नियमितता और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की है कि शिक्षा विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा वातावरण प्राप्त हो।
उन्होंने यह भी कहा कि “शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की कुंजी है, इसलिए ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी समान अवसर मिलना चाहिए।”
