नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक): सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र में “नारी शक्ति के संग चाय पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. विनय रंजन और सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में 50 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों व चुनौतियों को साझा किया। डॉ. रंजन ने कोल इंडिया की उत्पादकता में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में कंपनी में लगभग 20,000 महिलाएँ कार्यरत हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल एक सुरक्षित और समावेशी कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
