सांसद प्रतिनिधि व विक्रम महतो ने सौंपी मांग-पत्र, कहा— ग्रामीण छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखण्ड/वनांचल आन्दोलनकारी स्वर्गीय राजेन्द्र महतो की स्मृति में बोकारो जिले के पारटॉड गाँव में निर्मित राजेन्द्र महतो स्मृति भवन में पुस्तकालय की स्थापना की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि एवं झारखण्ड कल्याण परिषद् के महासचिव विक्रम महतो ने उपायुक्त से मुलाक़ात की।
उन्होंने उपायुक्त को मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि पारटॉड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय की सुविधा न होने से विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि राजेन्द्र महतो स्मृति भवन में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाती है, तो यह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
विक्रम महतो ने बताया कि स्व. राजेन्द्र महतो का देहान्त 5 नवम्बर 2020 को हुआ था। उनकी स्मृति में ग्रामवासियों ने भूमि दान कर स्मृति भवन का निर्माण किया है। स्व. महतो का समाज, राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने रामरूद्र हाई स्कूल चास, चास कॉलेज, सिटी कॉलेज, बी.बी. महतो हाई स्कूल कुरा और जी.जी.एस.टी.ई. कॉलेज जैसे संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उनके नाम से संचालित राजेन्द्र महतो इंटर कॉलेज, चास आज भी झारखण्ड कल्याण परिषद् के अधीन शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है। परिषद् के सदस्यों का कहना है कि पुस्तकालय की स्थापना से स्व. महतो की शिक्षा प्रसार की सोच को साकार करने में मदद मिलेगी।
विक्रम महतो ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सरकार की ओर से पुस्तकालय सामग्री, फर्नीचर और आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था कर ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पहल की जाए।
