Uncategorized

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का भव्य शुभारंभ

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण एवं गणित)’ विषय पर दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। क्षेत्र के 45 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी राम वीर ने दीप प्रज्वलन कर किया। सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जगनाथन चोकलिंगम, निदेशक जनरल प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक और रजिस्ट्रार प्रो. एस. बी. डंडिन भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों की नृत्य नाटिका “उन्नति की उड़ान” ने भारत के विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने के सपने को जीवंत किया।

प्रदर्शनी में सतत विकास, हरित ऊर्जा, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण और गणितीय मॉडलिंग जैसे विषयों पर नवाचार प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि राम वीर ने स्टेम शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है।

विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने आयोजन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेम शिक्षा आलोचनात्मक सोच और नवाचार को बढ़ावा देती है। यह प्रदर्शनी 12 नवम्बर 2025 तक चलेगी और सीबीएसई निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

Related posts

चैंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा 22 सितंबर को चैंबर भवन में

admin

संतोष सोनी ने हटिया विधानसभा कार्यालय में किया झंडोत्तोलन

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

Leave a Comment