झारखण्ड बोकारो

हेल्पिंग हैंड्स चैप्टर ने राज्य स्थापना दिवस पर लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

37 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित, साठ को मिला चश्मा – संस्थापक गोपाल मुरारका बोले, आंखों की नियमित जांच जरूरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बुधवार को हेल्पिंग हैंड्स चैप्टर, चास की ओर से बाईपास रोड स्थित कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका और डॉ. दीपीका सिंह ने संयुक्त रूप से की।

शिविर में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान 37 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान की गई, जिनका ऑपरेशन दो चरणों में संजीव नेत्रालय में किया जाएगा। वहीं 60 मरीजों को चश्मा और कई को आई ड्रॉप दी गई। मरीजों को अस्पताल आने-जाने की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

गोपाल मुरारका ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद आंखों की नियमित जांच बेहद जरूरी है। डॉ. दीपीका सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल चंदानीरंजीत कुमार ने किया। मौके पर अनूप पांडेय, पप्पू चौधरी, रमेश सुरेखा, संजीव नेत्रालय टीम सहित हेल्पिंग हैंड्स परिवार मौजूद रहा।

Related posts

झारखण्ड हाईकोर्ट नें 2017 में चलती ट्रेन से गिरकर मरने वाले व्यक्ति की विधवा को 8 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

admin

भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में ‘संगठन सृजन अभियान’ के अंतर्गत बैठक

admin

बीआईटी मेसरा में होगा तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

admin

Leave a Comment