नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सरला बिरला विश्वविद्यालय में ‘इग्नाइट इनोवेशन एंड एम्पावर आइडियाज़’ विषय पर भव्य स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम एनआईटी जमशेदपुर के TBI सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. सी. जगनाथन और महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा व प्रो. गौतम सूत्रधर सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित थे।
प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
आइडिया पिचिंग सत्र में छात्रों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
