झारखण्ड राँची

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस मनाया गया

रांची : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में आज अंतरराष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस (International ATSEP Day) मनाया गया। कार्यक्रम में विमानपत्तन निदेशक श्री विनोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एयर ट्रैफिक सेफ्टी इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनल (ATSEP) के योगदान को सराहा गया। एटीएसईपी वे तकनीकी विशेषज्ञ हैं जो विमानों की सुरक्षित आवाजाही के लिए रडार, संचार उपकरण, नेविगेशन सहायता प्रणाली (DVOR, DME, ILS) सहित सभी तकनीकी प्रणालियों का रखरखाव करते हैं। निदेशक श्री विनोद कुमार ने कहा कि एटीएसईपी कर्मचारी हवाई यातायात प्रणाली की तकनीकी रीढ़ हैं, जिनकी दक्षता और समर्पण से ही देशभर में सुरक्षित विमान संचालन संभव हो पाता है।

Related posts

रेंगडाहातु गाँव में नक्सलियों ने पुन: पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या की

admin

लोहरदगा के पहले एवरेस्ट विजेता बने सूबेदार बहादुर पाहन, दिल्ली में सांसद ने किया सम्मानित

admin

सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों के साथ छलने का काम किया है : सांसद

admin

Leave a Comment