झारखण्ड बोकारो

युवा शक्ति ही झारखंड की सबसे बड़ी ताकत : राज्यपाल गंगवार

डीपीएस बोकारो के वार्षिकोत्सव ‘नक्षत्र’ में 392 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

बोकारो : डीपीएस बोकारो के वार्षिकोत्सव ‘नक्षत्र’ में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध झारखंड की असल शक्ति यहां की युवा पीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, विज्ञान, सेवा और नैतिक नेतृत्व के माध्यम से राज्य को अग्रणी स्थान दिलाने की प्रेरणा दी। समारोह में कक्षा 6 से 11वीं तक के 392 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने शिक्षा को जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।

राज्यपाल ने परीक्षा को तनाव नहीं, उत्सव की तरह लेने की सलाह देते हुए कहा कि सफलता केवल अंकों से नहीं मापी जाती। आत्मविश्वास, साहस और सकारात्मक सोच ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ाती है। उन्होंने डीपीएस बोकारो की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के उत्कृष्ट विद्यालयों में से एक है, जिसने कई विद्वान और अधिकारी देश को दिए हैं। साथ ही उच्चतर शिक्षा की कमी पर चिंता जताई और संयुक्त प्रयास की आवश्यकता बताई।

समारोह में मेडीकल, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही। तिरंगा थीम पर आधारित साज-सज्जा, गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। मौके पर ‘डिप्स रिफ्लेक्शन’ पत्रिका का विमोचन किया गया। राज्यपाल ने ‘डिप्स वार्तालाप’ पॉडकास्ट स्टूडियो और ‘अभिनव बिंद्रा शूटिंग रेंज’ का भी उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार ने विद्यालय की उपलब्धियों और सामाजिक पहलों की जानकारी दी। समारोह का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ हुआ।

Related posts

बोकारो में किरायेदार ने की थी मकान मालिक की हत्या, लोढ़ा बना मौत का हथियार

admin

कसमार के चार आदिवासी किशोर 24 घंटे से गायब, बाल तस्करी की आशंका

admin

कोयला तस्करों ने डीआईजी की टीम पर किया हमला…

admin

Leave a Comment