नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) ‘ राज्यपाल संतोष गंगवार ने जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक समारोह “HARBINGERS–2025” में शामिल होकर विद्यालय की अनुशासनयुक्त परंपरा और उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 1966 में स्थापित यह संस्थान झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सादगी और ख्याति इस विद्यालय की मूल भावना को दर्शाती है। राज्यपाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय मूल्यबोध को अभिव्यक्त करने का माध्यम हैं। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और “परीक्षा पे चर्चा” का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से खुद पर भरोसा रख मेहनत और सकारात्मकता अपनाने का आग्रह किया। बिरसा मुंडा की प्रेरणा का स्मरण कर उन्होंने सभी को ईमानदारी और परिश्रम को जीवन में प्राथमिकता देने का संदेश दिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
