झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय डीएवी में दीपशिखा के बच्चों संग खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच

राँची : कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में 18 नवंबर 2025 को “अपने खास दोस्त से मिलें” (MYSB) पहल के तहत सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रांची की प्रतिष्ठित संस्था “दीपशिखा” के दिव्यांग विद्यार्थियों और विद्यालय के छात्रों ने एक साथ टीम बनाकर इस मैत्री मैच में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य खेलों के माध्यम से समावेशिता और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर प्राचार्या गोपिका आनंद, दीपशिखा की प्रेसिडेंट मंजु गुप्ता और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधा ल्हीला की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया। प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सहयोग, संवेदना और समानता की भावना को मजबूत करते हैं। आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में हुआ। MYSB के तहत इस वर्ष कई विद्यालय भाग ले रहे हैं।

Related posts

जानिए क्यों लोगों को 6 अप्रैल को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की जा रही अपील

admin

जेपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भाजयुमो ने चम्पाई सोरेन का पुतला दहन कर सीबीआई जाँच की माँग की

admin

नीट यूजी 2025 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने दिखाया दमखम, 15 से अधिक विद्यार्थियों ने हासिल की शानदार सफलता, तनीषा बनीं टॉपर

admin

Leave a Comment