झारखण्ड राँची

सरला बिरला विश्वविद्यालय में ईवाई प्लेसमेंट ड्राइव में 14 विद्यार्थियों का चयन

नितिश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची में वर्ष 2026 बैच के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.कॉम और बीबीए के उत्तीर्ण (YOP 2026) विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्लेसमेंट ड्राइव अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) कंपनी द्वारा संचालित किया गया। चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए कुल 14 विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Related posts

मनरखन महतो बीएड महाविद्यालय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

admin

गोमिया रेल ओवरब्रिज का मुआवजा भुगतान लंबित रहना दुर्भाग्यपूर्ण – विस्थापित संघर्ष समिति

admin

यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनीसोटा, यूएसए के साथ एसबीयू का हुआ एमओयू

admin

Leave a Comment