रांची : 30 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। स्टेडियम परिसर, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लानिंग, पिच और प्रैक्टिस नेट तक सभी मोर्चों पर काम तेज़ गति से पूरा किया जा रहा है।
जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि नई कमेटी के नेतृत्व में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होना सम्मान की बात है और इसके लिए बीसीसीआई का आभार है। उन्होंने बताया कि चुनौतियाँ जरूर हैं, लेकिन 30 नवंबर का आयोजन उत्कृष्ट होगा।
उन्होंने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और जेएससीए प्रबंधन संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। मॉक ड्रिल किया गया है, साथ ही ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।
