झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’, विशेषज्ञों ने छात्रों को दिया नशा–मुक्ति का संदेश

बोकारो : युवा पीढ़ी में तंबाकू और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के रोकथाम हेतु चिन्मय विद्यालय, बोकारो में जिला प्रशासन और सदर अस्पताल की टीम द्वारा ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला कंसलटेंट मोहम्मद असलम, सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल दास और मनोचिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार मुख्य वक्ता रहे। विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार और हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी भी उपस्थित थे।

कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। वक्ताओं ने तंबाकू के दुष्प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा युवाओं को निशाना बनाने वाली तंबाकू कंपनियों की रणनीतियों पर जागरूक किया। मोहम्मद असलम ने छात्रों को संदेश दिया— “तंबाकू के पहले दाने को ही मना करना सीखें।”

अंत में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को बैग और टी-शर्ट पुरस्कार दिए गए। विजेताओं में अमीश, चांदनी, अविराज, अन्वेषा सहित कई छात्र शामिल रहे।

Related posts

मंत्री बन्ना गुप्ता ने खाद्य आपूर्ति गोदाम का किया औचक निरीक्षण

admin

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, नीतीश और आरएसएस को करें बाहर: लालू प्रसाद यादव

admin

Leave a Comment