नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : रांची में आजसू छात्र संघ के हज़ारों छात्रों ने लंबित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बापू वाटिका से शुरू हुआ जनाक्रोश मार्च राजभवन की ओर बढ़ते समय कई बार पुलिस से भिड़ गया। रोकने पर छात्र सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन को ज्ञापन सौंपते हुए 2024–25 की छात्रवृत्ति तुरंत जारी करने और e-Kalyan पोर्टल की स्थिति सार्वजनिक करने की माँग की। छात्र नेताओं ने सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। आजसू नेताओं ने कहा कि लाखों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति लंबित रखना शिक्षा से वंचित करने जैसा है और आंदोलन समाधान तक जारी रहेगा।
