झारखण्ड राँची

सीसीएल मुख्यालय में दिव्यांगजन अनुकूल सार्वजनिक शौचालय और नई लिफ्ट का लोकार्पण

नितीश मिश्रा

राँची : सीसीएल मुख्यालय परिसर में स्वच्छता और सुगम्यता बढ़ाने के उद्देश्य से दिव्यांगजन अनुकूल सार्वजनिक शौचालयों और नई लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र एवं विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए इनके सुचारु संचालन और रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में कल्याण बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न यूनियनों—आरकेएमयू, यूसीडब्ल्यूयू, एनसीओईए, जेएमएस, सीसीएल सीकेएस सहित कई विभागों के महाप्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कावेरी, दामोदर और स्वर्णरेखा भवन में स्थापित नए एलिवेटर से कर्मचारियों, आगंतुकों और विशेषकर दिव्यांगजनों को आवागमन में और अधिक सहज सुविधा मिलेगी। प्रतिभागियों ने इसे सर्व-सुलभ और मानव केंद्रित बुनियादी ढांचे की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

Related posts

राँची में एक बार फिर लगेगा “जेसीआई एक्सपो उत्सव” का मेला

admin

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सीसीएल सीएमडी को बेरमो कोयलांचल में हों रही कोयला लोहा चोरी की जानकारी दी,कारवाई करने की मांग की

admin

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड और रिम्स के बीच हुआ एमओयू साइन

admin

Leave a Comment