झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सरकार के एक वर्ष पर आजसू–भाजपा का संयुक्त प्रहार: भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और कुप्रबंधन के आरोप

नितीश मिश्रा

राँची : हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आजसू और भाजपा दोनों ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने छह वर्षों को “काला अध्याय” बताते हुए कहा कि राज्य में सिस्टम फेल, विकास ठप और कोयला–बालू–जमीन माफिया का बोलबाला है। गरीबों को घर, छात्रों को छात्रवृत्ति और युवाओं को रोजगार नहीं मिला, जबकि भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ी है।

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि सरकार जश्न मना रही है, जबकि जनता बेहाल है। उन्होंने रोजगार, अपराध वृद्धि, भ्रष्ट अधिकारियों की बहाली, विवादित डीजीपी नियुक्ति, विदेश दौरों के लाभ और आदिवासियों पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। दोनों दलों ने सरकार पर जनादेश की अवहेलना और जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाया।

Related posts

47 लाख की लागत से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

admin

भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. जयदीप सरकार बने साई के चीफ कोच

admin

error

admin

Leave a Comment